नमस्कार दोस्तों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), शिवहर द्वारा ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय चपरासी के पदों पर नई भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे। इन पदों पर चयन बिना लिखित परीक्षा, केवल कौशल परीक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
जो उम्मीदवार 10वीं या ग्रेजुएशन पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। आवेदन फॉर्म 17 अप्रैल 2025 तक भेजे जा सकते हैं।
Office Peon महत्वपूर्ण जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए अधिसूचना 25 मार्च 2025 को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट शिवहर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई है इस अधिसूचना में शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र आदि संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
विभाग- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवहर
पद- ऑफिस असिस्टेंट/ क्लर्क, चपरासी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर
रिक्त पदों की संख्या – 03
आवेदन प्रक्रिया – ऑफलाइन
अंतिम तिथि -17 अप्रैल 2025
चयन प्रक्रिया – स्किल टेस्ट/इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइट. – sheohar.dcourts.gov.in
1. आयु सीमा
➡️ कार्यालय चपरासी:- 18 से 37 वर्ष
➡️ ऑफिस असिस्टेंट /क्लर्क:- 21 से 37 वर्ष
➡️ डाटा एंट्री ऑपरेटर:- 21 से 37 वर्ष
➡️ आयु की गणना:- 30 नवंबर 2024
➡️ सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट।
2. शैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क
➡️ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री।
➡️ वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान।
➡️ डाटा फीड करने का कौशल।
➡️ अच्छी टाइपिंग गति।
➡️ डिक्टेशन लेने और अदालत में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता।
➡️ फाइल रखरखाव और संस्करण का ज्ञान।
डाटा एंट्री ऑपरेटर
➡️ ग्रेजुएशन डिग्री
➡️ लिखित और मौखिक संचार कौशल
➡️ शब्द एवं डाटा प्रोसेसिंग एबिलिटी
➡️ दूरसंचार प्रणाली कार्य करने की क्षमता
अच्छी टाइपिंग स्पीड
नोट: आयु की गणना 30 नवंबर 2024 को मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए कोई आपसे कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा:
1. कौशल परीक्षण (Skill Test)
2. साक्षात्कार (Interview)
वेतन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन प्रतिमाह इस प्रकार दिया जाएगा:-
ऑफिस असिस्टेंट /क्लर्क: 16000 रुपए
डाटा एंट्री ऑपरेटर: 15500 रुपए
कार्यालय चपरासी: ₹11000
जरूरी दस्तावेज
➡️ शैक्षणिक प्रमाण पत्र
➡️ जन्म तिथि प्रमाण पत्र
➡️ मूल निवास प्रमाण पत्र
➡️ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
➡️ आधार कार्ड
➡️ अन्य संबंधित दस्तावेज
आवेदन कैसे करें? (ऑफलाइन प्रक्रिया)
1. जिला न्यायालय शिवहर की वेबसाइट sheohar.dcourts.gov.in पर जाएं।
2. “Recruitment” सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और ध्यान से पढ़ें।
3. आवेदन फॉर्म को नोटिफिकेशन से प्रिंट करें।
4. सभी जानकारी सही-सही भरें।
5. आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करें।
6. आवेदन पत्र को एक लिफाफे में डालें और नीचे दिए पते पर भेज दें।
आवेदन भेजने का पता:
Secretary, District Legal Services Authority, Sheohar, Civil Court, Sheohar – 843329
महत्वपूर्ण सुझाव:
आवेदन भेजने से पहले सभी जानकारी अच्छे से जांच लें। कोई गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है।
आवेदन फॉर्म-यहां क्लिक करें